नमस्कार दोस्तों, जो लोग भी SPLCASH या संस्था “स्पेशल चाइल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन” के साथ काम करके घर बैठे पैसे कमाना चाहते है या कमा रहे है | उन सभी के लिए ये पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण है, इसलिए इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़िय और नए नियम के अनुसार अपना काम कीजिये | जिससे आपको काम करने में आसानी होगी और आप ज्यादा पैसे कमा पाएंगे |
1 अप्रैल 2020 से SPLASH में होंगे ये बदलाव | These changes will happen in SPLASH from 1 April 2020.
जैसे आप जानते है परिवर्तन श्रृष्टि का नियम है | बिना परिवर्त के कुछ नहीं हो सकता है | इसलिए हर संस्था, समाज और हर प्रकार के काम में समय की मांग के अनुसार कुछ न कुछ बदलाब होते रहते है | वैसे ही SPLCASH में कुछ महत्वपूर्ण बदलाब 1 अप्रेल 2020 से होंगे | जिनका पालन करना उन सभी लोगों के लिए अनिवार्य है जो लोग SPLCASH या संस्था “स्पेशल चाइल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन” के साथ काम करके पैसे कामना चाहते है | लेकिन जो लोग पैसे नहीं कामना चाहते है उन सभी के लिए इन नियमों का पालन करने की कोई आवश्यकता नहीं है | तो चलिए जान लेते है क्या – क्या बदलाब होंगे |
1. SMS ALERT :-
जैसे कि अभी आप जानते है की आपको आपके रजिस्ट्रेशन के समय रजिस्ट्रेशन डिटेल्स का SMS आपके मोबाइल पर SPLCASH की तरफ से आता है | उसके अवाला अन्य किसी ट्रांजेक्शन का कोई मैसेज नहीं आता है | लेकिन 1 अप्रेल 2020 से आपको प्रत्येक कार्य के लिए SMS प्राप्त होगा | जैसे प्रत्येक नये रजिस्ट्रेशन का, फण्ड ट्रांसफर का, पैसे निकालने का, पासवर्ड बदलने का इसके अवाला और भी कई तरह के ट्रांजेक्शन के मैसेज आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर प्राप्त होंगे |
2. Details Update :-
यदि आपके SPLCASH अकाउंट में किसी भी प्रकार की कोई डिटेल्स गलत लिख गई है और आप उसको सही करना चाहते है तो उसके लिए आपको अपनी पुरानी डिटेल्स और नयी डिटेल्स के साथ SPLCASH की मेल आई डी spleande@gmail.com पर अपनी रजिस्टर्ड मेल आई डी से मेल करना होगा | मेल करने के 48 घंटे के अन्दर आपकी नयी डिटेल्स अपडेट कर दी जायेगी | ध्यान रहे अगर आपने मेल अपनी रजिस्टर मेल आई डी से नहीं किया जो आपने अपना रजिस्ट्रेशन करते समय डाली थी तो आपकी डिटेल्स अपडेट नहीं की जा सकेगी | ध्यान रहे समय में केबल काम काजी घंटे ही सामिल किये जाते है और एक दिन में केबल 8 घंटे ही काम होता है | इस प्रकार आपकी डिटेल्स को अपडेट करने के 48 घंटे 6 दिन में पूरे होते है | अर्थात 1 मिनट से लेकर 6 दिन के अन्दर आपकी डिटेल्स अपडेट हो जायेगी |
3. Registration Fees Update :-
1 अप्रेल 2020 से रजिस्ट्रेशन फीस 800/- रुपये लगेगी जो की सन 2019 में मात्र 600/- रुपये थी और 1 जनवरी 2020 से 31 मार्च 2020 तक मात्र 750/- रुपये है | ध्यान रखें – यदि आप अपने SPLCASH अकाउंट को 31 मार्च 2020 के बाद एक्टिवेट करते है तो आपको रजिस्ट्रेशन फीस 800/- रुपये देनी होगी | रजिस्ट्रेशन फीस एक बार जमा करने के बाद किसी भी स्थिति में वापिस नहीं मिलेगी | आप केबल अपना अकाउंट एक्टिवेट ही करवा सकते है |
4. Meeting With Chairman :-
1 अप्रेल 2020 से आप संस्था के चेयरमैन के साथ 30 मिनट के लिए मीटिंग कर सकते है, लेकिन उसके लिए आपको 15 दिन पहले एक अपॉइंटमेंट लेना होगा | अपॉइंटमेंट के समय आपको आपकी मीटिंग का समय और तारीख बता दी जायेगी | अपॉइंटमेंट आपको 2 प्रकार से मिलेगी –
(i) Free Appointment :- जो लोग भी SPLCASH के साथ काम करते है और जिन्होंने अपना लेवल – 2 पूरा करके तीसरे लेवल “लीडर” पर चल रहे है ऐसे लोग बिलकुल फ्री में चैरमैन के साथ मीटिंग कर सकते है | यदि आपको चेयरमैन खुद बुलाते है तो आपको आने – जाने और रहने खाने के लिए संस्था की तरफ से पूरा 6000/- रूपए दिया जाएगा | क्योंकि संस्था आपके समय की कीमत समझती है | अपॉइंटमेंट के लिए अपनी डिटेल्स के साथ spleande@gmail.com पर मेल करना होगा | आपके मेल प्राप्त होने के 15 दिन के अन्दर आपको मीटिंग का समय और तारिख बता दी जायेगी |
(ii) Paid Appointment :- जो लोग भी SPLCASH या संस्था “स्पेशल चाइल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन” के साथ काम करना चाहते है या कर रहे है | लेकिन वो संस्था के चेयरमैन से मिलाना चाहते है और अभी तक वो लेवल – 3 यानि “लीडर” की पोस्ट पर नहीं पहुंचे है तो ऐसे लोगों को चेयरमैन से मिलने के लिए अपॉइंटमेंट फीस मात्र 6000/- रुपये पहले जमा करनी होगी और अपने अपॉइंटमेंट के लिए अपनी डिटेल्स और फीस डिटेल्स के साथ spleande@gmail.com पर मेल करना होगा | आपके मेल प्राप्त होने के 15 दिन के अन्दर आपको मीटिंग का समय और तारिख बता दी जायेगी |
5. Withdrawal Limit :-
जैसे कि आप जानते है यदि आप और आपकी टीम संस्था के नियमानुसार SPLCASH में काम करती है तो आप और आपकी टीम का प्रत्येक व्यक्ति 10 हजार रुपये प्रतिदिन कमा सकता है | इसलिए 1 अप्रेल 2020 से आप अपने SPLCASH अकाउंट से कम से कम 2,000/- रुपये अपने बैंक अकाउंट में निकाल पायेंगे | लेवल – 1 पूरा होने के बाद आप अपने SPLCASH अकाउंट के बैलेंस से किसी की भी आई डी एक्टिवेट करके उनसे नगद 800 रुपये प्रति ID एक्टिवेशन ले सकते है | जिसमें आपका किसी भी प्रकार का बैंक ट्रांजेक्शन चार्ज नहीं कटेगा, जबकि बैंक खाते में पैसे लेते है तो आपको 5% बैंक ट्रांफर चार्ज आपके निकाले गएँ पैसे में से कट जाएगा | जैसे मानकर चलिए आप अपने खाते में 2000 रुपये निकालते है तो आपको केबल 1900 रुपये ही मिलेगा और 100 रुपये बैंक को चला जाएगा | इसलिए कोशिश कीजिये की आपका कम से कम नुक्सान हो और आप सीधा दुसरे लोगों से पूरा पैसा नगद लेकर उनकी आई डी एक्टिवेट करते रहे |
6. CallBack Facility :-
1 अप्रेल 2020 से आप कभी भी संस्था के चेयरमैन से फ़ोन पर बात कर सकते है | जिसके लिए खुद चेयरमैन आपको आपके फ़ोन पर कॉल करेंगे | उसके लिए आपको CallBack Facility का लाभ प्राप्त करना होगा | जिसमें आपको spleande@gmail.com पर कॉलबैक बुक करनी होगी और जिसमें आप कम से कम 5 मिनट की कॉलबैक बुक करा सकते है, जिसके लिए आपको मात्र 500/- रुपये का चार्ज देना होगा | इस प्रकार यदि आप 5 मिनट से अधिक और 10 मिनट से कम बात करना चाहते है तो आपको मात्र 1000 रूपए देने होंगे | मानकर चलिए आपको 2 घंटे बात करनी है तो आपको केबल 12000/- रुपये ही देने पढेंगे |
ध्यान रहे – कॉलबैक में लगने वाला चार्ज आपको जानकारी देने के लिए नहीं है, क्योंकि जानकारी तो आप फ्री में ही इस वेबसाइट से ले सकते है या संस्था के चैनल्स की विडियो देखकर बिलकुल फ्री में प्राप्त कर सकते है | ये चार्ज इस बात का है कि चेयरमैन का कीमती समय आपसे बात करने में नष्ट होगा और उससे उतना संस्था को नुक्सान होगा तो ये चार्ज संस्था को होने वाले नुक्सान की भरपाई करने के लिए है | एक बार कॉलबैक के लिए पैसे जमा करने के बाद किसी भी स्थिति में वापिस नहीं होंगे | चाहे आप फ़ोन पर बात करों या मत करों |
आशा करते है ऊपर दी गयी सभी जानकारी आपने अच्छे से समझली होंगी | अधिक जानकरी के लिए आप नीचे दिए अन्य आर्टिकल्स को भी पढ़िए | धन्यवाद !
आज ही अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए रजिस्टर बटन को क्लिक कीजिये |
नीचे दी हुई पोस्ट को भी पढ़िए
सिर्फ 7 स्टेप में 2 करोड़ कमाये | आप गारंटी से कमा सकते है | सिर्फ एक बार विश्वास करके काम कीजिए |
अपने मोबाइल से कमाए 10 हजार रुपये रोज |
ऑनलाइन फॉर्म फिलिंग या टाइपिंग करके कमायें लाखों रुपये महिना |
गरीब लोगों को पैसे बाँटने की नौकरी, सैलरी 30 हजार रुपये महिना |
SPLCASH ID से 4000 रुपये को कैसे निकालें ?
10 बेरोजगार बताने का मिलेगा 2 करोड़ रुपये !
विडियो देखिये :-
मेहनत करोगे तो गरीब ही रहोगे ! अब ऐसे कमाओं खूब पैसा !
Very nice
Very nice information sir
very nice
Good information.
Gurudev sadar pranam
Good information sir jee
Gurudev sadar pranam
Good information sir jee
Good information. Thanks
Ok good यूजर आईडी 9784 800 331 स्पेशल चाइल्ड वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन मैं स्वागत करता हूं