परित्यक्त नवजात शिशुओं की देखभाल में अपना सहयोग करें | Support the care of abandoned newborns

परित्यक्त नवजात शिशुओं की देखभाल में अपना सहयोग करें | Support the care of abandoned newborns

हमारे यहाँ कुछ ऐसे बच्चें पैदा होंते है | जिनमें जन्म के समय से ही कुछ गंभीर रोग होते है | इसका मुख्या कारण होता है माँ को सही खान – पान या अनुकूल परिस्तिथियों में न रहना | जिससे बच्चें के पोषण पर बहुत बूरा प्रभाव पढ़ता है |

इस प्रकार की माताएं या तो किसी गरीब परिवार से होती है या किसी झुग्गी – झोपडी में रहने वाली होती है | इनको अपना दो वक्त का भोजन भी अच्छे से नहीं मिल पाता है | इसलिए इनके गर्व में पल रहे बच्चे का विकाश रुख जाता है और वो अनेक बिमारियों का शिकार हो जाता है | जब इस प्रकार के बच्चे पैदा होते है तो इनको तुरंत इलाज की जरूरत होती है | अन्यथा इलाज के अभाब में इनकी मृत्यु तक हो जाती है |

ऐसे बच्चों को अपना सहयोग प्रदान करें |

अगर आपके आस पास इस तरीका का कोई बच्चा पैसा होता है तो उसका इलाज करानें में अपना सहयोग अवश्य प्रदान करें | जिससे किसी बच्चें का जीवन आगे चल सके | इस तरीके की सेवा करने से बहुत बड़ा पुन्य तो मिलता ही है | साथ में हमारे अन्दर एक सहयोग शक्ति का भी विकास होता है जो हमें कामयाब बनाने में बहुत बड़ी मदद सवित होती है |

 

एक का सहयोग करने से दस का सहयोग प्राप्त होता है |

सहयोग की शक्ति इतना काम करती है की अगर आप किसी एक व्यक्ति का सहयोग करते है तो आपकी सहयोग करने की जो भावना है या शक्ति है उसका इतना बड़ा प्रभाव आपके जीवन में होता है की आपके साथ 10 लोग जरूरत पढने पर आपका सहयोग करने आजाते है | इस प्रकार आपका हर  काम अपने आप भी बनता चला जाता है |

 

माता – पिता का मिलता है आशीर्वाद |

यदि कोई गरीब व्यक्ति अपनी आत्माओं से आशीर्वाद देता है तो वो 100 बार गंगा जी नहाने के बराबर होता है | यदि आप इस प्रकार किसी गरीब के बच्चे से के लिए अपना थोडा सा समय निकाल कर उसकी देखभाल या इलाज में सहयोग प्रदान कर देते है तो आपको ऐसा आशीर्वाद प्राप्त होता है तो आपके जीवन की बहुत मुश्किलों को हल कर देता है |

 

Related Articles

17 COMMENTS

  1. वेरी गुड बहुत अच्छा ब्लॉग लिखा सर जी
    मेरी यूज़र आईडी है 9784 800 331 स्पेशल स्टोरी

  2. बहुत अच्छी जानकारी दी आपने । इसके द्वारा हम सस्था के साथ जुडकर अपनी इनकम को बढ़ा सकते है ।
    धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,439FansLike
640FollowersFollow
4,500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles